सारंगपुर हनुमान जी दर्शन समय सरणी एवं महत्व (Sarangpur Hanuman Ji Mandir Timings, Darshan, Aarti and Importance)

Temples

Written by:

दोस्तों आज हम बताने वाले है सारंगपुर (Sarangpur) के हनुमान जी के बारे में और क्या है यहां की समय सरणी ( timings ) की आप किस समय दर्शन कर सकते है और कब  तक कर सकते है किस समय भोग लगया जाता है आदि जानने के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सारंगपुर जाने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सारंगपुर हनुमान जी मंदिर गुजरात के सांरगपुर ग्राम में स्थित है। सारंगपुर हनुमान जी को कष्टभंजन हनुमान जी के नाम से भी जाना जाता है।

सारंगपुर हनुमान जी दर्शन समय

माना जाता है की जिस भी मनुष्य पर किसी भी प्रकार की भूत बाधा,  स्‍वास्‍थ्‍य, और पढ़ाई या फिर किसी मनुष्य पर किसी भी प्रकार की बुरी नजर से प्रभाव‍ित है उन लोगों के लिए सारंगपुर के हनुमान जी (कष्टभंजन हनुमान जी )  के दर्शन करना बहुत ही लाभकारी माना जाता हैं। उस मनुष्य के सारे कष्ट समाप्त हो  जाते  है  इसी  लिए सारंगपुर के हनुमान जी को  कष्टभंजन हनुमान जी के नाम से जाना जाता है। साथ ही ये दुनिया का इकलौता स्‍वामीनारायण मंद‍िर है।  क्योंकि स्‍वामीनारायण भगवान् श्री कृष्ण के अनेक नामो से एक नाम है गुजरात में भगवान श्री कृष्ण को स्‍वामीनारायण के नाम से जाना जाता है। इसी नाम से आप जान सकते है की इस मंदिर में  स्‍वामीनारायण या भगवान कृष्‍ण की मूर्ति स्‍थाप‍ित नहीं है। भक्तो आपने बहुत हनुमान जी के मंदिरों के जाना होगा या आप हनुमान जी मंदिर  गए होंगे लेकिन सारंगपुर हनुमान जी इस मंदिर में आपको हनुमान जी के साथ साथ आपको यहां शनि देव भगवान के भी दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। सारंगपुर हनुमान जी मन्दिर को सावंत 1905 (हिंदू कैलेंडर से ) में  बनाया गया था । कष्टभंजन हनुमान जी मंदिर की प्रतिभा  इतनी शक्तिशाली  है कि यहां बुरी आत्माओं से प्रभावित लोग हनुमान जी के दर्शन  कर लें तो उनकी सभी बाधाओं से मक्ति मिलजाती  है।  इसी लिए यहां करोड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी ही रहती है। 

 सारंगपुर हनुमान जी मन्दिर के दर्शन एवं आरती का  (Sarangpur Hanuman ji Temple Darshan and Aarti Timings) :

जैसा की में पहले भी बता चुका हु की सारंगपुर हनुमा जी को श्री कष्‍टभंजन हनुमान जी के नाम से भी जाना जाता है।  मंद‍िर में मंगला आरती का समय सुबह 5:30 बजे । उसके बाद बाल लगाया जाता है।  बाल भोग  का समय सुबह 6:30 से 7:30 बजे का है। बाल भोग लगाने पस्चात 10:30  से 11:00 के बीच राजभोग का समय होता है।  दोपहर 12:00 से 3:15 के बीच में मंद‍िर के कपाट ( पट ) बंद हो जाते हैं। 

दिनखुलने का समयआरती का समयसमापन समय दोपहरसमापन समय रात्रि
सोमवार5:00 AM5:30 AM1 से 3 PM11:00 PM
मंगलवार4:00 AM5:00 AMरात्रि तक खुला रहता है2.00 AM (रात्रि)
बुधवार5:00 AM5:30 AM1 से 3 PM11:00 PM
गुरुवार5:00 AM5:30 AM1 से 3 PM11:00 PM
शुक्रवार5:00 AM5:30 AM1 से 3 PM11:00 PM
शनिवार4:00 AM5:00 AMखुला रहता हैपूरी रात खुला रहता है
रविवार5:00 AM5:30 AM1 से 3 PM11:00 PM

Entry Fee– No Entry Fee

मंगलवार, शनिवार की रात को होता है  चोला  समारोह होता है।  सारंगपुर हनुमान मंदिर आए हुए सभी भक्तों को मन्दिर  के  भोजन कक्ष में  भोजन निःशुल्क कराया  जाता है। सारंगपुर हनुमान मंदिर के भोजन कक्ष  को मंदिर के ट्रस्ट और स्वामीनारायण मंदिर द्वारा चलाया जाता है। यहां प्रतिदिन लगभग 600  से अधिक लोग दोपहर के भोजन के रूप में प्रसाद ग्रहण करते हैं। 

 सारंगपुर हनुमान जी मंदिर मनाये जाने वाले उत्सव :

1 हनुमान जयंती महोत्सव

2 सुंदर कांडी

3 होली यहाँ की अधिक प्रसिद्ध है 

सारंगपुर हनुमान जी मन्दिर के दर्शनीय स्थान:-

1 शिव शक्ति मंदिर

2 श्री जगन्नाथ मंदिर

3 इस्कॉन मंदिर

4 बच्चों का पार्क

5 सरिता उद्यान

6 हिरन का उद्यान

7 सालंगुपारी कैसे पहुंचें

सारंगपुर मन्दिर 1905 ई में  कष्टभंजन हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा की गयी थी । उसी समय से यहां प्रतिदिन लाखों  की संख्या में भक्त अपने कष्टों का  निवारण करने के लिए कष्टभंजन हनुमाजी जी  का दर्शन करने के लिए लोग यहां देश-विदेश से आते हैं। सारंगपुर मन्दिर आने के लिए आप  सुरेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन से बोराद के लिए ट्रेन से या सड़क मार्ग से पहुंच सकते है।  

आशा करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी ऐसे ही और जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर जाके ले सकते है 

Sarangpur Hanuman Ji Mandir Address and Google Map Location

Address: Shree Kashtabhanjan dev Hanumanji Mandir P.O.Salangpur(Hanuman Tal:Barwala, Dist, Sarangpur, Gujarat 382450

Google Map Location-

धन्यबाद 

Check more temple timings- Read More-  Shri Radha Rani Temple Barsana TimingsKirti Temple Timings BarsanaPrem Mandir Temple TimingsRangji Temple Vrindavan Updated TimingsDwarkadhish Temple Mathura Updated TimingsNidhivan Updated TimingsSri Radha Vallabh Temple Vrindavan Updated Timings, Sancholi Mata Mandir Darshan Timings, Kuber Bhandari Shiva Temple Karnali Timings, Sarangpur Hanuman Ji Mandir Timings, Dakor Temple Updated Timings, Pagal Baba Temple Vrindavan Timings, Sri Radha Vallabh Temple Vrindavan Timings, Rangji Temple Vrindavan Updated Timings, Dwarkadhish Temple Mathura Timings

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *