आज हमे भगवान खाटू श्याम के दर्शनों को सौभाग्य प्राप्त हुआ। खाटू श्याम मंदिर भारत के सभी प्रशिद्ध मंदिरों में से एक है। काफी दिनों से खाटू श्याम मंदिर आने की प्लानिंग आज सफल हुई। आज मैंने राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर का दौरा किया। मैं ट्रेन से दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर आया। दिल्ली से सीकर तक खाटू श्याम मंदिर की यात्रा आनन्दमय, एवं आप सभी के साथ साझा करने लायक है। जिससे की आप जब भी भगवान खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जाते है तो आपकी भी यात्रा प्रसन्नता पूर्वक रहे। आपकी इस यात्रा को आनन्दमय बनाने के लिए ही मेने यह ब्लॉग लिखा है। यहां में आपको वो सब जानकारी देने की कोसिस करूंगा ताकि आपको भगवान खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचने में आसानी हो। जैसे की आप किस तरहा आप मंदिर जा सकते है, कोनसा रास्ता आपके लिए उचित होगा,आप रेल मार्ग से भगवान खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंच सकते है,सड़क मार्ग से कैसे पहुंच सकते है। और कहां से किस प्रकार आया जा सकता है। कृपया ब्लॉग को पूरा पढ़ें और जाने कैसे पहुंचे भगवान खाटू श्याम मंदिर –
राजिस्थान में खाटू सीकर जिले का एक छोटा सा गाँव है यहां है भगवान खाटू श्याम का प्रसिद्ध मंदिर। भगवान खाटू श्याम मंदिर भारत के सभी पवित्र मंदिरों में से एक है। खाटू धार्मिक महत्व का स्थान है और दिन भर में यहां हजारों भक्तों का हमेशा आना-जाना लगा ही रहता है। यहां लोग कहते है की इस दुनिया हर किसी इंसान को कलयुग में भगवान खाटू श्याम के दर्शनों के लिए आना ही होगा आज नहीं तो कल। क्योंकि भगवान श्री कृष्ण इस बात के साक्षी है।
जैसा की में पहले भी बता चुका हूँ की में इस लेख में, मैं आपको राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर तक कैसे पहुंचा जाए, एक ऐसी महत्पूर्ण यात्रा जानकारी प्रदान करने जा रहा हूं। जिससे आप आसानी से भगवान खाटू श्याम मंदिर तक पहुंच सकते है।
यह भी पढ़ें: भगवान खाटू श्याम के बारे में :-
भगवान खाटू श्याम मंदिर पहुंचने के लिए महत्पूर्ण यात्रा जानकारी :-
राजिस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर आसपास के शहरों एवं राज्यों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इसलिए यहां रेल और सड़क परिवहन मार्ग के माध्यम से खाटू श्याम मंदि तक पहुंचना बहुत आसान है। सीकर जिले में हवाई अड्डा नहीं है, खाटू श्याम मंदिर के निकटतम ( पास में ) जयपुर हवाई अड्डा है जो की खाटू श्याम मंदिर से लगभग 95 KM किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जयपुर आने के बाद आप यहां बस या टेक्सी से आ सकते है।
खाटू श्याम मंदिर जाने एवं आने के लिए सबसे अधिक सेवा देने वाला रेलवे स्टेशन रींगस जंक्शन है जो की मंदिर से लगभग 20 KMकिलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आप बस या ईरिक्सा टेक्सी आदि की मदद से मंदिर पहुँच सकते है। बाउरी ठिकरिया जंक्शन, किशन मनपुरा जंक्शन, और सोंथलिया जंक्शन मंदिर के पास के कुछ रेलवे स्टेशन हैं। इन स्टेशनों से भी आप आसानी से खाटू श्याम मंदिर पहुंच सकते है।
यहां आसपास के कुछ प्रसिद्ध स्थानों से खाटू श्याम मंदिर तक पहुँचने के सर्वश्रेष्ठ (सर्वोत्तम) तरीके नीचे दिए गए हैं-
कैसे पहुंचे आगरा से खाटू श्याम मंदिर? :-
आगरा से खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचना बहुत ही आसान एवं सरल है क्योंकि यहां से रेल और सड़क परिवहन के माध्यम से आगरा 2 से 3 राज्य मार्गों से जुड़ा हुआ है। वाया बीकानेर, आगरा रोड 330KM लगभग 5 से 6 घंटे लगते है। और वाया भरतपुर बीकानेर ,आगरा रोड 350KM समय थोड़ा सा ज्यादा लगता है में आपको वाया बीकानेर तो आगरा रोड से जाने की सलह दूंगा। यदि आप ट्रेन से आगरा से खाटू श्याम मंदिर आना ( जाना ) चाहते हैं तो आगरा केंट से 4 रेल चलती है हो जोकि बुधवार को है। रींगस जंगशन से आप खाटू श्याम मंदिर के लिए एक ऑटो या एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। यहां बस सेवा भी उपलब्ध है। आगरा केंट से रींगस जंक्शन के बीच की दुरी 310KM है। यहां जयपुर के लिए उड़ान बुक कर सकते है। जोकि सिर्फ जयपुर तक ही सिमित है। जयपुर से आप बस या निजी कार टेक्सी से जा सकते है।
आगरा से खाटू श्याम मंदिर के बीच की दुरी 330KM है। लगभग 5 से 6 घंटे लगते है।
जयपुर हवाई अड्डे और खाटू श्याम मंदिर के बीच यात्रा की दूरी – 90KM किलोमीटर
कैसे पहुंचे मथुरा से खाटू श्याम मंदिर? :-
मथुरा से खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचना के लिए 3 रास्ते है। NH -21 हाइवे से सीधा रींगस होते हुए 310KM लगभग 6 घंटे लगते है। और NH48 दोसा होते हुए 350KM लगभग 6 :30 घंटे आप सीधा खाटू श्याम मंदिर पहुंच जाएंगे। मथुरा से खाटू श्याम लिए कोई ट्रैन नहीं है मथुरा से आगरा जाने के बाद ट्रेन है जो की सिर्फ बुधवार को है। मथुरा काफी बस सीधा खाटू श्याम मंदिर के लिए जाती है उनसे भी आप जा सकते है। यहां से आप निजी कार टेक्सी बस से ही जा सकते है यहां ट्रैन सुवध नहीं है।
कैसे पहुंचे दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर? :-
दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर पहुंचना बहुत सरल एवं आसान है। अगर आप अपनी निजी कार से जाने की योजना बना रहे हैं तो दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर पहुंचने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है। दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर जाने ( आने ) के लिए सबसे अच्छा मार्ग NH 48 के है। NH 48 के माध्यम से आप खाटू श्याम मंदिर सरलता से पहुंच जाते है। यदि आप से जाने या आने की योजना बना रहे है। दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर ट्रेन से भी जा सकते है। रींगस जंक्शन और दिल्ली के बीच दिन में 4 ट्रेनें चलती हैं। इसके अलावा, दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर के लिए जयपुर के लिए उड़ान बुक कर सकता है और फिर जयपुर से खाटू श्याम मंदिर के लिए कैब, टेक्सी किराए पर ले सकता है। या बस से भी जा सकते है।
दिल्ली और खाटू श्याम मंदिर के बीच यात्रा की दूरी – 305KM किलोमीटर
दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा की दूरी – 260KM किलोमीटर
जयपुर हवाई अड्डे और खाटू श्याम मंदिर के बीच यात्रा की दूरी – 90KM किलोमीटर
कैसे पहुंचे जयपुर से खाटू श्याम मंदिर :-
जयपुर से खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचना बहुत ही आसान है क्योंकि यहां से रेल और सड़क परिवहन के माध्यम से जयपुर अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यदि आप ट्रेन से जयपुर से खाटू श्याम मंदिर आना ( जाना ) चाहते हैं तो जयपुर जंक्शन और रींगस जंक्शन के बीच दिन में लगभग 10 से 12 ट्रेनें चलती हैं। रींगस जंक्शन से आप खाटू श्याम मंदिर के लिए एक ऑटो या एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। यहां बस सेवा भी उपलब्ध है।
जयपुर आप से बस या टैक्सी या निजी कार से भी खाटू श्याम जा,( आ ) सकते हैं। जयपुर और खाटू श्याम मंदिर के बीच सड़क की दूरी लगभग 82 KM किलोमीटर है। अगर आप अपनी कार में यात्रा कर रहे हैं तो मैं आपको NH 11 लेने का सुझाव देना चाहूंगा क्योंकि यह जयपुर से खाटू गांव का सबसे अच्छा मार्ग है। जयपुर और खाटू गांव के बीच कई निजी और सरकारी बस सेवा भी उपलब्ध है।
जयपुर और खाटू श्याम मंदिर के बीच सड़क मार्ग के माध्यम से यात्रा की दूरी – 90KM किलोमीटर
रेल मार्ग के माध्यम से जयपुर और रींगस के बीच यात्रा की दूरी – 60KM किलोमीटर
कैसे पहुंचे अजमेर राजिस्थान से खाटू श्याम मंदिर? :-
अजमेर से खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) तक पहुंचना बहुत ही सरल रास्ता है क्योंकि यहां से आपको NH – 48 52 हाइवे की साहयता से सीधा अजमेर से बगरू और बगरू से NH-52 यहां से आप सीधा खाटू श्याम मंदिर पहुंच जाएंगे। अजमे से खाटू श्याम मंदिर की दुरी 170KM की है। यहां से आप निजी कार टेक्सी बस से ही जा सकते है यहां ट्रैन सुवध नहीं है।
कैसे पहुंचे इंदौर से खाटू श्याम मंदिर? :-
इंदौर से खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचना के लिए आप NH 552G हाइवे की साहयता से कोटा जयपुर होते हुई सीकर तक जाता है। इंदौर से खाटू श्याम के लिए सीधी कोई ट्रेन नहीं है, इंदौर से जयपुर तक फिर जयपुर से रींगस रेलवे स्टेशन | यहां से बस टेक्सी अदि। इंदौर खाटू श्याम मंदिर की दुरी 650KM है। लगभग 14 घंटे का समय लगता है।
कैसे पहुंचे रींगस रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम मंदिर?:-
रींगस रेलवे स्टेशन राजस्थान में सीकर जिले की श्रीमाधोपुर तहसील में स्थित एक छोटा सा शहर है। रींगस रेलवे स्टेशन सबसे अधिक सेवारत और खाटू श्याम मंदिर के निकटतम रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां से आप आसानी से खाटू श्याम मंदिर पहुंच जाते है। एक बार आप रींगस पहुँच गए तो आपको फिर किसी भी प्रकार की कोई टेंशन न ले क्योंकि आप समझ लो भगवान खाटू श्याम जी के चरणों में है। रींगस रेलवे स्टेशन के निकास द्वार से खाटू श्याम मंदिर तक आसानी से ई-रिक्शा और सार्वजनिक ऑटो या बस मिल सकती हैं। यहां से आप निजी टैक्सी और कैब भी बुक कर सकते हैं जो रींगस जंक्शन पर भी उपलब्ध हैं। यदि आप लेट है और रींगस में एक दिन का आराम चाहते है उसके बाद खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते है| यहां आपको होटल या ओयो रूम की सुविधा भी उपलब्ध है।
रींगस जंक्शन से खाटू श्याम मंदिर की यात्रा दूरी – करीब 20KM किलोमीटर
यहां लोकप्रिय स्थानों एवं राज्यों से राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर की यात्रा दूरी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी :-
राजिस्थान के आस पास 5 राज्यों की सीमाएं लगती है जैसे – उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात इन 5 राज्यों से राजिस्थान टच में है इन राज्यों से बहुत ही आसानी से खाटू श्याम मंदिर पहुंच जा सकता है।
खाटू श्याम मंदिर की इंदौर से यात्रा की दूरी 650 KM किलोमीटर है।
खाटू श्याम मंदिर की शिवपुरी से यात्रा की दूरी 450 किलोमीटर है।
खाटू श्याम मंदिर की आगरा से यात्रा की दूरी 350KM किलोमीटर है।
खाटू श्याम मंदिर की भोपाल से यात्रा की दूरी 690 किलोमीटर है।
खाटू श्याम मंदिर की गांधीधाम गुजरात से यात्रा की दूरी 870 KM किलोमीटर है।
खाटू श्याम मंदिर की मथुरा-वृंदावन से यात्रा की दूरी 310KM किलोमीटर है।
खाटू श्याम मंदिर की नॉएडा उत्तर प्रदेश से यात्रा की दूरी 290 KM है।
खाटू श्याम मंदिर की अमृतसर पंजाब से यात्रा की दूरी 600 KM है।
आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ऐसे ही ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाके और जानकारी प्राप्त कर सकते हे धन्यबाद। बोलो खाटू श्याम बाबा की जय
Read more About- मथुरा का इतिहास , निधिवन का रहस्य , बरसाना की परिक्रमा का क्या विशेष महत्व है, गोवर्धन परिक्रमा के महत्व