Dakor Temple Updated Timings | Ranchhodraiji Temple Timings (Opening, Darshan, Aarti, Route)

Temples

Written by:

गुजरात के डाकोर शहर (Dakor City) में स्थित डाकोर मंदिर इस मन्दिर को रणछोड़ दास जी के नाम भी जाना जाता है यहां भगवान श्री कृष्ण विराजमान है।  डाकोर मंदिर ( रणछोड़ दास जी मंदिर )  का निर्माण 1722 ई में किया गया था।  भगवान् श्री कृष्ण के नामों में से एक नाम रणछोड़ इसी नाम के आधार पर डाकोर मंदिर को रणछोड़ दास जी मंदिर कहते है।  भगवान श्री कृष्ण का नाम रणछोड़ क्यों पड़ा दोस्तों अगर आप इस कथा के बारे म जानना चाहते तो म इस कथा के बारे में अगले या आने आने ब्लॉग से आप जान सकते हो। आज में आपको डाकोर मंदिर ,( रणछोड़ दास जी मंदिर ) के समय सरणी के बारे बताने वाला हूँ ताकि आप कभी भी डाकोर मंदिर दर्शन करने के लिए जाओ तो आपको किसी भी प्रकार परेशानी का सामना न करना पड़े तो समय ज्यादा न लेते हुए हम डाकोर मंदिर समय सरणी के बारे में जान लेते है।  

Dakor Temple

डाकोर मंदिर ( रणछोड़ दास जी मंदिर ) खुलने का समय  (Dakor Temple Timings)

डकोर मंदिर ( रणछोड़ दास जी मंदिर ) सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक खुला ही रहता है इस बीच यहां भक्तों भीड़ लगी रहती है। यहां भक्तों को भगवान श्री कृष्ण श्याम वर्ण रूप के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यहां भगवान श्री कृष्ण की काळा रंग की मूर्ति को   सोने के गहनों और महंगे कपड़ो से सजाया जाता है ऐसा लगता है जैसे किसी मूर्ति दर्शन नहीं मनो भगवन श्रीकृष्ण जी के साक्षात् दर्शन हो गए हो डाकोर मंदिर का सिहासन चंडी एवं सोने में बनवाया हुआ है। 

DaysMorning TimingsEvening Timings
Monday6:45 am to 12:00 Noon4:00 pm to 7:30 pm
Tuesday6:45 am to 12:00 Noon4:00 pm to 7:30 pm
Wednesday6:45 am to 12:00 Noon4:00 pm to 7:30 pm
Thursday6:45 am to 12:00 Noon4:00 pm to 7:30 pm
Friday6:45 am to 12:00 Noon4:00 pm to 7:30 pm
Saturday6:45 am to 12:00 Noon4:00 pm to 7:30 pm
Sunday6:45 am to 12:00 Noon4:00 pm to 7:30 pm

डाकोर मंदिर ( रणछोड़ दास जी मंदिर ) की  मंगल आरती समय (Dakor Ranchhodraiji Mandir Mangala Aarti Timings) :

डाकोर मंदिर की मंगल आरती सुबह 6:45  से लेकर 9 बजे तक चलती है।  इस बीच भगवान की बालभोग आरती, श्रृंगार आरती, ग्वालभोग आरती,

तथा दर्शन करने का समय में आपको एक सरणी के माध्यम से समझा देता हु नीचे ; 

Ranchhodraiji Dakor Temple Aarti Updated Timings

डाकोर मंदिर6:45 बजे से लेकर9 बजे तक
बालभोग आरती7:30 बजे से लेकर8:20 बजे तक
श्रृंगार आरती9 बजे से लेकर9.45 बजे तक
ग्वालभोग आरती9:45 बजे से लेकर10.3० बजे तक

डाकोर मंदिर में भगवान् श्री कृष्ण के दर्शन का समय सुबह 10.30 से लेकर 12 बजे तक का है उसके बाद मंदिर पट बंद कर दिये जाते है। ऐसा माना जाता  है दोपहर में डाकोर मंदिर में उस्थापनभोग, शक्तिभोग और शयनभोग के साथ ही भगवान श्री कृष्ण शयन के लिए चले जाते है।  उसके पश्च्चात डाकोर मंदिर शाम 4 बजे  खोल दिया जाता है और आप शाम 7 बजे तक दर्शन कर सकते है। 

डाकोर मंदिर या  ( रणछोड़ दास जी मंदिर ) आने का रास्ता बहुत ही आसान है जाने आप यहां कैसे जा सकते है। 

वायु मार्ग , भक्तो अगर आप डाकोर मन्दिर वायु मार्ग से आना चाहते  है तो डाकोर के पास में हवाई अड्डा अहमदाबाद है यहां से आप बस या टेक्सी से डाकोर मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते है और भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने का सौभग्य प्राप्त क्र सकते है। 

रेलमार्ग-

भक्तो अगर आप डाकोर मन्दिर रेलमार्ग से आना चाहते है तो यह भी बहुत ही आसान है क्योकि डाकोर आंनद गोधरा बड़ी रेलवे लाइन पर स्थित यहां से रास्ता बहुत ही आसान हो जाता है यहां से भी आप भगवान श्री कृष्ण के दर्शन आसानी से कर सकते है 

Dakor Temple Address and Google Map Location

Address- Lakeside temple built in 1772, featuring an ornate idol of a deity of Krishna named Ranchhodji.

Google Map Location-

दोस्तों या भक्तो उम्मीद करता मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी धन्यबाद  

Check more temple timings- Shri Radha Rani Temple Barsana TimingsKirti Temple Timings BarsanaPrem Mandir Temple TimingsRangji Temple Vrindavan Updated TimingsDwarkadhish Temple Mathura Updated TimingsNidhivan Updated TimingsSri Radha Vallabh Temple Vrindavan Updated Timings

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *